सतना में दो ट्रक आपस में भिड़े, दो लोगों की मौत एक घायल

Two trucks clash
दिनेश शुक्ल । May 11 2021 3:05PM

इस घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं मृतकों के शव ट्रक में फंसे थे, जिन्हें पुलिस ने निकाला।

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोहावल मोड़ के पास मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। एक पुल पर दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतकों के शव ट्रक में फंसे गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है, मौके पर सिविल लाइन पुलिस मौजूद है।

 

इसे भी पढ़ें: जन-सहयोग से कोरोना संक्रमण को रोकने में सफल होंगे : मुख्यमंत्री चौहान

पुलिस के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पन्ना रोड पर सोहावल मोड़ के पास मंगलवार तड़के दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं मृतकों के शव ट्रक में फंसे थे, जिन्हें पुलिस ने निकाला।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 10 हजार प्रतिदिन के नीचे आया कोरोना संक्रमण

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। बताया जा रहा है कि ट्रकों की रफ्तार तेज होने की वजह से यह भीषण हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों में से एक ट्रक सतना-पन्ना की ओर जा रहा था, वहीं दूसरा ट्रक पन्ना रोड से सतना की ओर आ रहा था। पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़