Bareilly में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, शिनाख्त की कोशिश जारी

road accident
प्रतिरूप फोटो
Pixabay

मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार से बरेली की ओर आ रहे थे कि सतुईया पट्टी के पास उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर दूर तक घिसटती चली गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिम थाना क्षेत्र में राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के औंध पेट्रोल पंप के पास सड़क पर डिवाइडर से एक बाइक के टकरा जाने से उस पर सवार करीब 25 वर्ष की उम्र के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है जो बाइक से दिल्ली की तरफ से आ रहे थे। थाना फतेहगंज पश्चिम के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7:40 बजे दो युवक मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार से बरेली की ओर आ रहे थे कि सतुईया पट्टी के पास उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर दूर तक घिसटती चली गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकरउनकी शिनाख्‍त की कोशिश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़