उद्धव का भाजपा से सवाल, नोटबंदी तत्काल हुई तो राममंदिर क्यों नहीं

Uddhav question from BJP, why not ban temple, why not Ram temple?
[email protected] । Jul 15 2018 10:47AM

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज सवाल किया कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए उस तरह से एक तत्काल निर्णय क्यों नहीं करती जिस तरह से उसने नोटबंदी के मामले में किया था।

पुणे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज सवाल किया कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए उस तरह से एक तत्काल निर्णय क्यों नहीं करती जिस तरह से उसने नोटबंदी के मामले में किया था। ठाकरे ने पार्टी नेताओं की एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘वे (भाजपा) चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण, समान नागरिक संहिता और जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात करते हैं लेकिन किस चुनाव में 2019 या 2050, वे यह नहीं बताते।’’ 

ठाकरे ने कहा, ‘‘आपने (भाजपा सरकार) जिस तरह से नोटबंदी का तत्काल निर्णय किया, आप राम मंदिर निर्माण का भी तत्काल निर्णय कर सकते हैं क्योंकि आपके पास बहुमत है।’’ उन्होंने कहा कि अभी तक भाजपा का एजेंडा विकास था लेकिन अब उसका स्थान राम मंदिर मुद्दे ने ले लिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से गत वर्ष घोषित रिण माफी का लाभ किसानों तक नहीं पहुंचा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़