उद्धव ठाकरे ने विधानसभा चुनाव से पहले कृषि कर्ज माफी की मांग की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 27 2024 3:20PM
ठाकरे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बृहस्पतिवार को शुरू हुए राज्य विधानसभा के मानसून सत्र को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महायुति सरकार का ‘‘विदाई’’ सत्र भी बताया।
मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार से कृषि कर्ज पूरी तरह माफ करने और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे लागू करने की बृहस्पतिवार को मांग की। ठाकरे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बृहस्पतिवार को शुरू हुए राज्य विधानसभा के मानसून सत्र को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महायुति सरकार का ‘‘विदाई’’ सत्र भी बताया।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली की जलमंत्री आतिशी को LNJP Hospital से छुट्टी मिली
उन्होंने कहा, ‘‘कृषि कर्ज तुरंत माफ किया जाना चाहिए और राज्य विधानसभा चुनाव से पहले इसे लागू किया जाना चाहिए।’’ राज्य सरकार शुक्रवार को अपना बजट पेश करेगी। केंद्र तथा राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने नीट परीक्षा और अयोध्या में राम मंदिर में पानी के रिसाव की खबरों के संदर्भ में कटाक्ष करते हुए कहा कि ये दोनों ‘‘लीकेज गवर्नमेंट’’ हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़