दाऊद से संबंधित मंत्री के साथ काम करना चाहते हैं उद्धव, फडणवीस ने मलिक के बहाने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

Devendra Fadnavis
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'डी' गैंग के साथ नवाब मलिक के सभी संबंध इस आरोपपत्र में उजागर हो रहे हैं बावजूद इसके सरकार उनको बचाना चाहती है। अभी भी वो मंत्रिमंडल में बने हुए हैं तो कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री ऐसे मंत्री के साथ काम करना चाहते हैं जो मंत्री दाऊद से संबंधित है।

मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कद्दावर नेता नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की गैंग के साथ संबंध थे। इस बात को कोर्ट ने स्वीकार किया है। इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसे मंत्री के साथ काम करना चाहते हैं जो दाऊद से संबंधित है। 

इसे भी पढ़ें: ED के आरोपपत्र पर स्पेशल कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, नवाब मलिक ने डी-कंपनी के साथ मिलकर प्रॉपर्टी हड़पने की आपराधिक साजिश रची 

फडणवीस का मलिक का बनाने उद्धव पर हमला

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'डी' गैंग के साथ नवाब मलिक के सभी संबंध इस आरोपपत्र में उजागर हो रहे हैं बावजूद इसके सरकार उनको बचाना चाहती है। अभी भी वो मंत्रिमंडल में बने हुए हैं तो कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री ऐसे मंत्री के साथ काम करना चाहते हैं जो मंत्री दाऊद से संबंधित है।

आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नवाब मलिक के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि नवाब मलिक के सरदार शाह वली खान और हसीना पार्कर से संबंध थे। उन्होंने गोवा कंपाउंड हासिल करने के लिए साजिश रची थी। इसके लिए उन्होंने हसीना पार्कर के साथ कई बार बैठक की और मनी लॉन्ड्रिंग भी की थी। नवाब मलिक पर आरोप है कि उन्होंने दाऊद गैंग के साथ संबंध रखकर गोवा कंपाउंड की जमीन हासिल की थी। 

इसे भी पढ़ें: बालासाहेब जिंदा होते तो उनको कभी नहीं बनाते महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे पर नारायण राणे का परोक्ष हमला 

गौरतलब है कि नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई मामलों में ईडी की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं और उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। उन्होंने अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपील की थी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इतना ही नहीं कुछ वक्त पहले मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने भी जमानत देने से इनकार कर दिया था। हालांकि कोर्ट ने कहा था कि वह एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़