AIPHS में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, UGC ने दी कड़ी चेतावनी

UGC
Unspalsh

यूजीसी ने छात्रों को गैर मान्यता प्राप्त एआईपीएचएस में दाखिले को लेकर चेताया है।यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा, ‘‘हमारे संज्ञान में आया है कि दिल्ली के अलीपुर में स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज (एआईपीएचएस) यूजीसी कानून, 1956 का उल्लंघन करके विभिन्न पाठ्यक्रमों में डिग्री दे रहा है।

नयी दिल्ली।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज (एआईपीएचएस) में दाखिले के खिलाफ शुक्रवार को छात्रों को चेतावनी दी और कहा कि ऐसे स्वयंभू संस्थान को डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है।

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,685 नए मामले, 33 लोगों की मौत

यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा, ‘‘हमारे संज्ञान में आया है कि दिल्ली के अलीपुर में स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज (एआईपीएचएस) यूजीसी कानून, 1956 का उल्लंघन करके विभिन्न पाठ्यक्रमों में डिग्री दे रहा है।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने वीर सावरकर की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, शेयर किया वीडियो

यह संस्थान स्थापना के दृष्टिकोण से यूजीसी अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त नहीं है और ना ही इसे डिग्री देने का अधिकार है।’’ उन्होंने कहा कि सामान्य नागरिकों, छात्रों, अभिभावकों और अन्य पक्षों को ऐसे स्वयंभू संस्थान में दाखिला लेने के खिलाफ चेतावनी दी जाती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़