Ujjain: महाकाल मंदिर के पास अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल भी तैनात, Video

Bulldozers
ANI
अंकित सिंह । Aug 29 2025 2:42PM

उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ ने कहा कि यह भूखंड उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित आवासीय योजना का हिस्सा है। सामने वाली सड़क पर सभी पट्टे शुरू में आवासीय उपयोग के लिए थे, लेकिन इसके बजाय, लोगों ने उनका उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया, जो नियमों के विरुद्ध है।

मध्य प्रदेश के उज्जैन विकास प्राधिकरण ने महाकाल मंदिर के पास स्थित एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद थे। थाना प्रभारी गगन बादल ने कहा कि उज्जैन में थाना मालाकाल क्षेत्र के अंतर्गत बेगमबाग क्षेत्र है, जहां उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा मकान तोड़े जा रहे हैं। वहां पुलिस बल भी तैनात है। करीब 50 पुलिस अधिकारी वहां तैनात हैं। 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh Tourism: प्रकृति, इतिहास और आध्यात्म का अद्भुत संगम है शिवपुरी

उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ ने कहा कि यह भूखंड उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित आवासीय योजना का हिस्सा है। सामने वाली सड़क पर सभी पट्टे शुरू में आवासीय उपयोग के लिए थे, लेकिन इसके बजाय, लोगों ने उनका उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया, जो नियमों के विरुद्ध है। लगभग एक साल पहले, उज्जैन विकास प्राधिकरण ने पट्टे समाप्त कर दिए, जिसके बाद संरचनाएं अवैध निर्माण बन गईं। बाद में, कानूनी आदेश जारी किए गए। आज, मकान नंबर 19, जो दो खंडों में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए उपयोग किया जाता था, को ध्वस्त किया जा रहा है। 

नगर निगम के उपायुक्त संतोष टैगोर ने कहा कि हमें यूडीए द्वारा मशीनरी और सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, जिसे हमने तैनात कर दिया है, जिसमें 2 जेसीबी, 2 पोकलेन और एक डम्पर शामिल हैं। हमारे लगभग 60-70 कर्मचारी वर्तमान में यहाँ काम कर रहे हैं। हम यहाँ हो रहे काम में सहयोग कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शिप्रा नदी के तट पर स्थित रामघाट मंदिर लगातार हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से जलमग्न हो गए।

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है... CDS चौहान का दो टूक, शांति चाहिए तो युद्ध के लिए तैयार रहो

नदी का जलस्तर बढ़ने का यह संयोग हिंदू धार्मिक पर्व ऋषि पंचमी के अवसर पर हुआ, जिस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए उमड़े। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी, जिसके चलते घाटों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के जवान देवेंद्र सिंह ने एएनआई को बताया कि भारी बारिश के कारण आज शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी पर बने छोटे पुल पर जलस्तर लगभग 2-3 फीट है। ऋषि पंचमी के कारण आज श्रद्धालुओं की भीड़ भी है। हम श्रद्धालुओं से अनुरोध कर रहे हैं कि वे गहराई में न जाएँ और किनारे पर बैठकर ही स्नान करें क्योंकि जलस्तर काफी ऊँचा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़