शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार से उमा भारती नाराज, ट्वीट कर जाहिर की नाराजगी

Uma Bharti angry
दिनेश शुक्ल । Jul 2 2020 11:18PM

उमा भारती ने गुरूवार को हुए शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी पार्टी नेतृत्व से अपनी सैद्धांतिक नाराज़गी जताई है। उन्होनें कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय असंतुलन है। यह बयान देने के बाद उमा भारती अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में विशेष सीबीआई अदालत के सामने पेश होने गई।

भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। एक सप्ताह तक चले भाजपा में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बाद गुरूवार को सिंधिया समर्थकों सहित 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। जिसके बाद प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सहित भाजपा नेताओं ने मंथन किया। उमा भारती ने गुरूवार को हुए शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी पार्टी नेतृत्व से अपनी सैद्धांतिक नाराज़गी जताई है। उन्होनें कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय असंतुलन है। यह बयान देने के बाद उमा भारती अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में विशेष सीबीआई अदालत के सामने पेश होने गई। 

इसे भी पढ़ें: शिवराज मंत्रिमंडल में विजयवर्गीय समर्थक मेंदोला को नहीं मिली जगह, कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश

वही उन्होनें गुरूवार शाम को एक ट्वीट कर लिखा कि “लॉकडाउन के पहले फ़रवरी के अंत में जब मध्यप्रदेश में @INCIndia की सरकार गिरने को आ गयी तभी से मेरा यह मत था की विधानसभा भंग कराके @ChouhanShivraj जी के नेतृत्व में चुनाव होना चाहिये। इन २४ सीटों को जीतने के लिए हम जितना प्रयास करेंगे उतने में हम पूरा प्रदेश जीत जाते।“ इससे पहले उन्होनें मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पाँच और ट्वीट  किए। जिसमें उन्होनें मंत्रिमंडल विस्तार में सामाजिक सामीकरण साधने की बात कही है। वही भाजपा की शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर माना जा रहा है कि पार्टी के कई नेताओं में नाराजगी है। लेकिन पार्टी संगठन उन्हें अपने स्तर पर मनाने लगा हुआ है। वही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के इस ट्वीट से उन सभी नेताओं की नाराजगी को जोड़ा जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़