शिवराज मंत्रिमंडल में विजयवर्गीय समर्थक मेंदोला को नहीं मिली जगह, कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश

Vijayvargiya's supporter Mendola
दिनेश शुक्ल । Jul 2 2020 10:47PM

इंदौर के छावनी क्षेत्र में भाजपा कार्यालय के सामने सड़क पर अचानक एक युवक नारेबाजी करता हुआ आया। उसके पास पेट्रोल से भरी केन भी थी। इस दौरान देखते ही देखते युवक ने खुद पर पेट्रोल उंडेल लिया। वह खुद को आग लगा पाता इसके पहले ही वहां मौजूद बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया।

इंदौर। मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रीमंडल विस्तार के साथ ही जहाँ कांग्रेस नेता अपने बयानों से निशाना साध रहे है। वही भाजपा कार्यकर्ता अपने पसंदीदा नेता को मंत्रिमंडल में जगह न मिल पाने से आक्रोशित नज़र आ रहे है।  इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला को शिवराज कैबिनेट में जगह नहीं मिली तो उनके समर्थक बताए जाने वाले एक युवक ने आत्‍मदाह का प्रयास किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक इंदौर के छावनी क्षेत्र में भाजपा कार्यालय के सामने सड़क पर अचानक एक युवक नारेबाजी करता हुआ आया। उसके पास पेट्रोल से भरी केन भी थी। इस दौरान देखते ही देखते युवक ने खुद पर पेट्रोल उंडेल लिया। वह खुद को आग लगा पाता इसके पहले ही वहां मौजूद बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद भी कार्यकर्ता भाजपा और रमेश मेंदोला जिंदाबाद के नारे लगा र‍हा था।

इसे भी पढ़ें: सिंधिया, संगठन और शिवराज के सामंजस्य पर मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल ने ली शपथ

ऐसा माना जा रहा था कि इंदौर से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक विधायक रमेश मेंदोला को इस बार शिवराज मंत्रिमंडल में जगह मिल जाएगी। लेकिन शिवराज कैबिनेट के विस्‍तार में केवल महू की विधायक उषा ठाकुर को ही जगह मिल सकी है। विजयवर्गीय के करीबी और तीन बार के विधायक मेंदोला का दावा मजबूत था लेकिन उनके हाथ निराशा लगी। इंदौर से मालिनी गौड़ और पहले मंत्री रह चुके महेंद्र हार्डिया का नाम भी पहले चर्चाओं में रहा लेकिन बाजी ऊषा ठाकुर के हाथ लगी जिन्‍होंने तीन बार विधानसभा चुनाव अलग-अलग सीटों पर जीते हैं। भाजपा के राष्‍ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ मेंदोला बुधवार को उज्‍जैन महाकाल मंदिर दर्शनों के लिए भी पहुंचे थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़