बिहार के हाजीपुर जेल में एक विचाराधीन कैदी ने लगाई फांसी

suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रवि रंजन इससे पहले चार अक्टूबर को सदर अस्पताल से भाग गया था, जहां उसे जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए ले जाया गया था।

बिहार के हाजीपुर मंडल कारा में शनिवार को एक विचाराधीन कैदी फांसी पर लटका मिला। जेल प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान रवि रंजन कुमार उर्फ मूसा के रूप में की गई है, जो बराटी थाना क्षेत्र के रंदाहा गांव का निवासी था। उसे 28 सितंबर को बराटी पुलिस ने शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा था।

सदर के प्रथम अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुबोध कुमार ने बताया, “विचाराधीन कैदी ने शनिवार दोपहर करीब तीन बजे चादर और तौलिये से फांसी लगा ली। उसे तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रवि रंजन इससे पहले चार अक्टूबर को सदर अस्पताल से भाग गया था, जहां उसे जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए ले जाया गया था।

बृहस्पतिवार को पुलिस ने उसे बराटी क्षेत्र के घोड़ा चौक के पास से फिर गिरफ्तार किया और चिकित्सीय जांच के बाद हाजीपुर मंडल कारा के उच्च सुरक्षा सेल में भेज दिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम दंडाधिकारी की उपस्थिति में कराया गया और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई। जेल प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और आत्महत्या की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़