केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 जून को निजामाबाद में हल्दी बोर्ड मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे

Amit Shah
ANI

भाजपा सूत्रों ने बताया कि केंद्र का लक्ष्य 2030 तक हल्दी निर्यात को एक अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाना है। हल्दी बोर्ड की स्थापना निजामाबाद के हल्दी किसानों की एक प्रमुख मांग रही है और यह एक प्रमुख चुनावी मुद्दा भी था।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 जून को निजामाबाद में हल्दी बोर्ड के राष्ट्रीय मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने बताया कि शाह रविवार को निजामाबाद में किसान महासम्मेलन में भी शामिल होंगे।

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री तथा भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने दो दिन पहले निजामाबाद में कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया था। भाजपा सूत्रों ने बताया कि केंद्र का लक्ष्य 2030 तक हल्दी निर्यात को एक अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाना है। हल्दी बोर्ड की स्थापना निजामाबाद के हल्दी किसानों की एक प्रमुख मांग रही है और यह एक प्रमुख चुनावी मुद्दा भी था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़