एमपी उप चुनाव प्रचार में आखिरी दिन केन्द्रीय मंत्री तोमर ने फिल्मी कलाकारों के साथ किया रोड शो

Union Minister Tomar road show
दिनेश शुक्ल । Nov 1 2020 9:06PM

उन्होंने कहा कि चंबल एक्सप्रेस वे की शुरुआत शिवराज सरकार ने की थी, जिसे कमलनाथ की सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया और केंद्र को जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव ही नहीं भेजा। शिवराज सरकार ने आते ही जमीन का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने इस योजना के लिए 8.30 हजार करोड़ की मंजूरी भी दे दी है।

भोपाल। प्रदेश में सरकार कमलनाथ नहीं बल्कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की जनता बनाएगी। अंचल में जिसके साथ भीड़ है, जिसने विकास किया है,  जिसको लोग सुनना चाहते हैं, जिसको पसंद करते हैं, उसी को वोट देंगे और उसी की सरकार चुनेंगे। कमलनाथ सरकार ने 15 महीनों में प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है।  कमलनाथ सरकार ने शिवराज सरकार की जनहित वाली सभी योजनाओं को बंद कर प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है। यह बात केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने मुरैना जिले के अंबाह और पोरसा नगर में आयोजित रोड शो के दौरान कही। रोड शो में शामिल अभिनेता राजपाल यादव ने जनता से आग्रह किया कि तीन तारीख को कमल के सामने वाला बटन दबाएं और पार्टी प्रत्याशी को जिताएं। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की सोच और मानसिकता को कुचलने का काम प्रदेश की जनता को करना है

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, संबल योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित गरीबों के हित में शिवराज सरकार द्वारा लागू की गई तमाम योजनाओं को बंद कर दिया था। अब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उन्हें दोबारा शुरू किया है। तोमर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने गरीबों, मजदूरों, किसानों के साथ वादाखिलाफी कर उन्हें ठगने का काम किया। किसानों का कर्जा माफ नहीं किया, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया। उन्होंने कहा कि चंबल एक्सप्रेस वे की शुरुआत शिवराज सरकार ने की थी, जिसे कमलनाथ की सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया और केंद्र को जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव ही नहीं भेजा। शिवराज सरकार ने आते ही जमीन का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने इस योजना के लिए 8.30 हजार करोड़ की मंजूरी भी दे दी है। अगले एक माह में इसके लिए भूमिपूजन कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में थमा उप चुनाव प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी घर-घर जाकर करेंगे मतदाताओं से संपर्क

केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर और फिल्म अभिनेता राजपाल यादव, हेमंत पाण्डे ने भाजपा प्रत्याशी कमलेश जाटव के समर्थन में रविवार को अंबाह एवं पोरसा नगर में रोड-शो किया। रोड-शो में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जहां शिवराज सिंह जी की सरकार को स्थायित्व देने और विकास के लिए भाजपा को वोट देने का आग्रह किया, तो वहीं अभिनेता राजपाल यादव एवं हेमंत पाण्डे ने फिल्मी अंदाज में मतदाताओं से कमल के फूल को सेट करने की अपील की। रोड-शो का अनेकों जगहों पर कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने पुष्पवर्षा,  कर एवं पुष्पहारों से स्वागत किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़