उप्र : किशोरी का अपहरण कर उसे कैद करने के आरोप में 10 लोगों पर मामला दर्ज

up police
ANI

मांगलिक ने बताया कि तहरीर के मुताबिक, अनुरेन्द्र गौतम, विजय शंकर गौतम, रमा शंकर, अमृत लाल, विनय कुमार, संदीप कुमार, मुरलीधर, ब्रिज लाल, विजय शंकर और सीमा देवी ने किशोरी का उसके घर में घुस कर अपहरण किया।

भदोही के एक गांव से 16 साल की एक किशोरी का उसके घर से अपहरण कर उसे कैद में रखने का सनसनीखेज मामला शुक्रवार को सामने आया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस मामले में किशोरी के भाई की तहरीर पर एक महिला समेत 10 लोगों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत बृहस्पतिवार देर शाम ऊंज थाना में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि तीन मई, 2025 की भोर में आरोपी उसके घर से उसकी बहन का अपहरण कर उठा कर ले गए। इसकी सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई और थाना प्रभारी सभी आरोपियों को पकड़ कर लाये तथा बीएनएस की धारा 170 (संज्ञेय अपराध रोकने) और 135 (हमला करने) के तहत उनका चालान कर दिया, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की।

मांगलिक ने बताया कि तहरीर के मुताबिक, अनुरेन्द्र गौतम, विजय शंकर गौतम, रमा शंकर, अमृत लाल, विनय कुमार, संदीप कुमार, मुरलीधर, ब्रिज लाल, विजय शंकर और सीमा देवी ने किशोरी का उसके घर में घुस कर अपहरण किया। किशोरी के भाई ने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बहन को इन अपहरणकर्ताओं ने घर में बंधक बना रखा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़