UP Election: जिस लखीमपुर खीरी को लेकर हुआ था इतना बवाल, जानिए वहां कैसा है बीजेपी का हाल

ajay mishra teni
अंकित सिंह । Mar 10 2022 5:19PM

लखीमपुर कांड को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया था और कई महीनों तक उन्हें जेल में ही रहना पड़ा था। माना जा रहा था कि लखीमपुर खीरी हिंसा कांड की वजह से बीजेपी को चुनाव में बड़ा नुकसान हो सकता है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नतीजे आने शुरू हो गए हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लखीमपुर खीरी में एक बहुत बड़ा कांड हुआ था। इस हिंसा कांड में 8 लोगों की मौत हुई थी जिनमें कई किसान भी शामिल थे। इस मामले को लेकर देशभर में खूब राजनीति हुई थी। लखीमपुर कांड को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया था और कई महीनों तक उन्हें जेल में ही रहना पड़ा था। माना जा रहा था कि लखीमपुर खीरी हिंसा कांड की वजह से बीजेपी को चुनाव में बड़ा नुकसान हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: UP Election Results: अपर्णा यादव बोलीं- जो तुष्टिकरण की राजनीति करते थे, उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला

हालांकि जिस तरह की आशंकाएं लखीमपुर में भाजपा को लेकर जताई जा रहे थी, ऐसा कुछ हुआ नहीं। लखीमपुर खीरी के कुल 8 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने अपना कब्जा जमा लिया है। लखीमपुर खीरी में पलिया, निघासन, गोला, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता और मोहम्मदी है। इन सभी सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल कर ली थी। लखीमपुर में चौथे चरण में मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के मुताबिक लखीमपुर में 62.45 फ़ीसदी वोट डाले गए थे। पलिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हरविंदर सिंह साहनी रोमी को जीत मिली है। कस्ता से सौरभ सिंह सोनू को चुनाव में जीत हासिल हुई है। 

इसे भी पढ़ें: 'भगवा' हुआ यूपी तो बोले योगी, हमें जोश के साथ होश को बनाए रखना है

धौराहरा विधानसभा सीट से भाजपा के विनोद शंकर अवस्थी चुनाव जीत गए हैं जबकि श्रीनगर से मंजू त्यागी को जीत हासिल हुई है। गोला से भाजपा प्रत्याशी अरविंद गिरी ने चुनाव जीता है तो वही निघासन विधानसभा सीट से शशांक वर्मा को लोगों ने चुना है। योगेश वर्मा को लखीमपुर सदर सीट से जीत मिली है जबकि मोहम्मदी से लोकेंद्र प्रताप सिंह ने जबरदस्त तरीके से चुनाव जीता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़