उप्र: मथुरा में जुआ स्थल का निरीक्षण कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला, पथराव

Policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े दस बजे उपनिरीक्षक संदीप सिंह और तीन कांस्टेबल निकासा में उस स्थान का मुआयना करने पहुंचे, जहां कुछ दिन पहले कुछ लोग जुआ खेलते पकड़े गए थे।

मथुरा में जुआ खेलने की घटना के स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस कांस्टेबल पर स्थानीय लोगों ने हमला किया और पथराव किया जिसमें दो कांस्टेबल घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, कोसी कलां के निकासा इलाके में कई पुलिस थानों से अतिरिक्त बल भेजा गया और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े दस बजे उपनिरीक्षक संदीप सिंह और तीन कांस्टेबल निकासा में उस स्थान का मुआयना करने पहुंचे, जहां कुछ दिन पहले कुछ लोग जुआ खेलते पकड़े गए थे।

उन्होंने बताया कि जब वे जांच कर रहे थे, तभी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने उनके वाहन पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे कांस्टेबल निकलेश और अंकित घायल हो गए। हमले के बाद अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचे, जिससे हमलावर भाग गए।

उन्होंने बताया कि बाद में उसी रात मामला दर्ज कर लिया गया। थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़