उप्र : मेरठ में स्कूल बस में लगी आग, पुलिस ने बचाई बच्चों की जान

School bus
ANI

सन पेट्रिक स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही परतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुधवार को एक निजी स्कूल की बस में अचानक आग लग गयी। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि यह घटना अपराह्न करीब ढाई बजे जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास हुई।

सन पेट्रिक स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही परतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि पुलिस की मुस्तैदी की वजह से बस चालक सहित सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

इस बीच, दमकल विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और पुलिस, दमकल विभाग तथा स्थानीय नागरिकों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में बस आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई है लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़