उप्र : बुलंदशहर में सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

नीरज की पहचान गिरोह के सरगना के रूप में हुई है। वह खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल का निरीक्षक बताता था। सतीश और हिमांशु उसके साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए काम करते थे।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को पहासू इलाके में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) शंकर प्रसाद ने बताया कि सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले नीरज, सतीश और हिमांशु का गिरोह नौकरी चाहने वालों को गुमराह करने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र और भर्ती सामग्री का इस्तेमाल करता था। वे खुद को असली दिखाने के लिए पुलिस और फौज की नकली वर्दी पहनते थे।

उन्होंने बताया कि ऐसा ही एक मामला पहासू इलाके में गजेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करके 15 लाख रुपये की ठगी से जुड़ा है।

प्रसाद ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने 20 आधार कार्ड, पहचान पत्र, नियुक्ति पत्र, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, 12 फर्जी पोस्टिंग ऑर्डर, चार चरित्र प्रमाण पत्र और घोटाले में इस्तेमाल किए गए अन्य जाली कागजात बरामद किये हैं।

नीरज की पहचान गिरोह के सरगना के रूप में हुई है। वह खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल का निरीक्षक बताता था। सतीश और हिमांशु उसके साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए काम करते थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़