लोकसभा में आजम खान का विवादित बयान, अध्यक्ष ने माफी मांगने को कहा

uproar-in-lok-sabha-over-sp-mp-azam-khans-comment-on-bjp-mp-rama-devi

आजम खान ने बयान दिया ही था कि सदन में उनकी चौतरफा आलोचना हुई। बाबुल सुप्रियो ने कहा कि आजम खान ने वाहियात बात कही।

नई दिल्ली। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद आजम खान ने एक ऐसी टिप्पणी कर दी जिसके बाद सदन में हंगामा मच गया और फिर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनसे माफी मांगने की बात कहीं। आजम खान ने सदन में सीहोर से सांसद रमा देवी को लेकर विवादित बयान दिया। जिसके बाद रमा देवी ने उन्हें माफी मांगने को कहा। हालांकि इस बयान को हम आपके सामने पेश नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: सपा नेता आजम खान का बड़बोले नेता से भू−माफिया बनने तक का सफर

आजम खान ने यह बयान दिया ही था कि सदन में उनकी चौतरफा आलोचना हुई। बाबुल सुप्रियो ने कहा कि आजम खान ने वाहियात बात कही। इसी बीच लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह भाषा असंसदीय है और इसके लिए आपको माफी मांगनी पड़ेगी। जिसके बाद आजम खान ने कहा कि रमा देवी मेरी प्यारी बहन है और अगर मैंने कुछ गलत कहा हो तो मैं अभी इस्तीफा देकर सदन से चला जाऊंगा। आजम खान सफाई दे ही रहे थे कि सदन में उनका जमकर विरोध हुआ और उन्हें बोलने नहीं दिया गया। जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने किरण खेर को अपनी बात रखने का मौका दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़