Jain Monk's Murder: कर्नाटक में जैन मुनि नंदी महाराज की हत्या पर बवाल, कौन सी बात मामले को बना रही संदेहास्पद

Nandi Maharaj
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Jul 12 2023 12:09PM

बेलगावी जिले के एक जैन भिक्षु, आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज, पिछले गुरुवार से दो दिनों से अधिक समय से लापता होने की सूचना मिली थी। दो दिन बाद उसका क्षत-विक्षत शव बेलगावी के चिक्कोडी तालुक में एक बोरवेल में मिला।

कर्नाटक राज्य में एक जैन साधु की जघन्य हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की है और कहा है कि यह हत्या आर्थिक रूप से प्रेरित'से कहीं अधिक है।

वास्तव में क्या हुआ?

बेलगावी जिले के एक जैन भिक्षु, आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज, पिछले गुरुवार से दो दिनों से अधिक समय से लापता होने की सूचना मिली थी। दो दिन बाद उसका क्षत-विक्षत शव बेलगावी के चिक्कोडी तालुक में एक बोरवेल में मिला। बताया गया है कि साधु पिछले 15 वर्षों से नंदी पर्वत जैन बसदी में रह रहा था। शनिवार, 08 जुलाई को बसदी भीमप्पा उगारे के प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि साधु लापता हो गया है। हत्या के मामले में बेलगावी पुलिस ने अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया है।

इसे भी पढ़ें: Karnataka में जैन मुनि की हत्या के बाद बीजेपी का प्रदर्शन, बसव राज बोम्मई ने कहा- घटना की होनी चाहिए CBI जांच

कौन सी बात मामले को बना रहा संदेहास्पद 

न्यूज 18 कन्नड़ की रिपोर्ट के मुताबिक, जैन मुनि की कथित तौर पर कर्ज चुकाने से जुड़े मुद्दे को लेकर हत्या कर दी गई थी। मामले के संबंध में दो संदिग्धों को हिरासत में लेने वाली पुलिस ने शुरू में अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि उन्होंने शव को एक 'ट्यूबवेल' में फेंक दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपियों ने जल्द ही अपना बयान बदल दिया और कहा कि उन्होंने "शव को कपड़े में लपेटा और नदी में फेंक दिया।

जैन संस्थाओं का विरोध

10 जुलाई को राज्य के कई जैन संगठनों ने त्वरित न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। इन संगठनों ने कर्नाटक सरकार के सामने चार मांगें रखी हैं-

1. पद यात्रा के दौरान भिक्षुओं को पुलिस सुरक्षा प्रदान करें।

2. उन्हें उनके प्रवास के दौरान सुरक्षा प्रदान करें।

3. जैन मठों की सुरक्षा करना।

4. समुदाय के कल्याण के लिए एक जैन निगम/बोर्ड की स्थापना करें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़