UP के खाद्य रसद विभाग को 30 दिसंबर को राष्‍ट्रपति कोविंद देंगे डिजिटल इंडिया पुरस्‍कार

President Kovind

मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग को यह पुरस्‍कार ई-पास से आधार आधारित खाद्यान्‍न वितरण, जीपीएस आधारित खाद्यान्‍न परिवहन ट्रैकिंग, किसानों से खाद्यान्‍न खरीद का भुगतान, ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली हेतु प्रदान किया जा रहा है।

लखनऊ। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद पारदर्शिता एवं बेहतर प्रबंधन के लिए उत्‍तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग को 30 दिसंबर को ‘राष्‍ट्रीय डिजिटल इंडिया’ पुरस्‍कार प्रदान करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने शनिवार रात ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग को यह पुरस्‍कार ई-पास से आधार आधारित खाद्यान्‍न वितरण, जीपीएस आधारित खाद्यान्‍न परिवहन ट्रैकिंग, किसानों से खाद्यान्‍न खरीद का भुगतान, ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली हेतु प्रदान किया जा रहा है।’’ 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद ने गोवा के 60वें मुक्ति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीद स्मारक का किया दौरा 

इस घोषणा से उत्‍साहित खाद्य एवं रसद विभाग ने शनिवार को कहा, हम भविष्य में भी मेहनत कर उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित करते रहेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़