राष्ट्रपति कोविंद ने गोवा के 60वें मुक्ति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीद स्मारक का किया दौरा

President Kovind

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोवा के राज्यपाल बी एस कोश्यारी, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य लोगों के साथ आजाद मैदान स्थित शहीद स्मारक का दौरा किया।

पणजी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को गोवा के 60वें मुक्ति दिवस के अवसर पर यहां शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यह तटीय राज्य 19 दिसंबर, 1961 को पुर्तगाल के औपनिवेशिक शासन से मुक्त हुआ था। राष्ट्रपति ने गोवा के राज्यपाल बी एस कोश्यारी, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य लोगों के साथ आजाद मैदान स्थित शहीद स्मारक का दौरा किया। यह स्मारक स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में बनाया गया है जिन्होंने 450 साल के दमनकारी पुर्तगाली शासन से गोवा की मुक्ति के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: गोवा में रेलवे की पटरियों के दोहरीकरण से पर्यावरण को नहीं होगा नुकसान: प्रमोद सावंत 

राष्ट्रपति दो दिन की यात्रा पर आज दोपहर को गोवा पहुंचे। डाबोलिम हवाई अड्डे पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया। आजाद मैदान में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के बाद, राष्ट्रपति ने मुक्ति दिवस पर राज्य सरकार द्वारा आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए प्रस्थान किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़