29 अप्रैल को UPSEE, परीक्षा में शामिल होंगे 1,36,039 अभ्यर्थी

UPSEE exam on april 29
[email protected] । Apr 26 2018 8:40AM

एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई)-2018 की 29 अप्रैल को होने वाली प्रवेश परीक्षा के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया गया

लखनऊ। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई)-2018 की 29 अप्रैल को होने वाली प्रवेश परीक्षा के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया गया जिसमें 1,36,039 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। नोडल अधिकारियों के साथ बैठक में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने बताया कि इस बार कुल 158 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 148 प्रदेश में जबकि 10 परीक्षा केंद्र प्रदेश के बाहर बनाए गए हैं।

प्रदेश के बाहर के केन्द्रों में दिल्ली और जयपुर के दो-दो तथा मुंबई, देहरादून, भोपाल, कलकत्ता, रांची और पटना के एक-एक केंद्र शामिल हैं। 29 अप्रैल को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में 1,36,039 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें प्रथम पाली (पेपर 1,2 एवं 3) में 1,29,265 जबकि द्वितीय पाली (पेपर 4) में 6774 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में अपना भाग्य आजमाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़