Uttar Pradesh Police को कुंभ की तैयारियों के लिए SKOCH Gold Award मिला

Uttar Pradesh Police
प्रतिरूप फोटो
ANI

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा महाकुंभ 2025 के लिए स्थापित एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) ने प्रतिष्ठित ‘स्कॉच गोल्ड’ पुरस्कार जीता है। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा महाकुंभ 2025 के लिए स्थापित एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) ने प्रतिष्ठित ‘स्कॉच गोल्ड’ पुरस्कार जीता है। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रदेश सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, महाकुंभ में 45 दिनों में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए और इस आयोजन को सुरक्षित बनाने के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस की देश और विदेश में तारीफ हुई।

इसे भी पढ़ें: India-China संबंधों में जमी बर्फ पिघली! गलवन विवाद के बाद पहली बार BJP और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच बढ़ी नजदीकियां

बयान में कहा गया कि इस आयोजन को थल से लेकर नभ तक सुरक्षित बनाने के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस के आईसीसीसी ने अहम भूमिका निभाई। इसमें बताया गया कि इस केंद्र ने जहां एक ओर जमीन पर भारी भीड़ को नियंत्रित किया, वहीं 60 लाख से अधिक साइबर हमलों को ध्वस्त किया।

इसे भी पढ़ें: लाल बत्ती का रौब दिखाकर पार कर रहे थे सरहद, जांच हुई तो निकला फर्जी IAS, पुलिस ने 5 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 को वैश्विक स्तर पर सराहना मिली और आईसीसीसी को स्कॉच गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़