चकराता सीट को लेकर होगा दिलचस्प मुकाबला, 5 बार के कांग्रेस विधायक को कैसे हराएगी भाजपा

bjp
निधि अविनाश । Feb 14 2022 4:45PM

नेता प्रीतम सिंह को बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल और सीट से भाजपा के उम्मीदवार रामशरण नौटियाल के खिलाफ खड़ा किया गया है। आपको बता दें कि, जुबीम अपने पिता के प्रचार में रात-दिन लगे हुए है। जुबिन के फैंस उनको सुनने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए काफी उत्साहित है।

उत्तराखंड के 70 सीटों पर 14 फरवरी यानि आज मतदान हुए और इसका रिजल्ट 10 मार्च को पता चलेगा। इसी बीट हम आपको बताते चले कि देहरादून जिले की चकारता विधानसभा सीट राज्य के हॉट सीट में शुमार है। बता दें कि, चकराता सीट को लेकर एक दिलचस्प मुकाबला होगा क्योंकि पांच बार के विधायक और विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह को बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल और सीट से भाजपा के उम्मीदवार रामशरण नौटियाल के खिलाफ खड़ा किया गया है। आपको बता दें कि, जुबीम अपने पिता के प्रचार में रात-दिन लगे हुए है। जुबिन के फैंस उनको सुनने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए काफी उत्साहित है। रामशरण के प्रशंसक उनको वोट देंगे कि नहीं यह भी एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए मतदान 14 फरवरी को, सीएम धामी ने लोगों से की 100% वोट की अपील

जहां जुबिन नौटियाल अपने पिता का समर्थन करने के लिए विशेष रूप से युवाओं के बीच अपनी लोकप्रियता का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं वहीं प्रीतम सिंह क्षेत्र के एक अच्छी तरह से स्थापित राजनीतिक परिवार से आते हैं, जो पिछले छह दशकों से चकराता की राजनीति पर हावी है। सिंह साल 1993 में अविभाजित यूपी में चकारता से पहली बार विधायक बने थे। उन्होंने 2000 में उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद हुए सभी चार विधानसभा चुनावों में सीट जीती है। बता दें कि, प्रतीम सिंह के पिता गुलाब सिंह भी कांग्रेस के नेता थे। वह यूपी विधानसभा के आट बार सदस्य थे और कांग्रेस सरकार के दौरान एक मंत्री के रूप में काम भी किया। अपने बेटे की लोकप्रियता पर, नौटियाल 10 मार्च को पिछली बार की हार को जीत में बदलने का लक्ष्य बना रहे हैं। रामशरण ने अपने बेटे के लिए कहा कि, जुबिन पूरे अभियान में मेरे साथ है और मुझे यकीन है कि हम इस सीट को जीतने जा रहे हैं, क्योंकि परिवार ने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है।

क्या है चकारता के प्रमुख मुद्दे

नौटियाल के मुताबिक, चकारता में स्वास्थ्य सुविधाएं बिल्कुल चरमरा गई हैं। बता दें कि, निर्वाचन क्षेत्र के 1,135 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में कोई एक्स-रे मशीन नहीं है और कोई शिक्षक नहीं हैं। उत्तराखंड बीजेपी का आधिकारिक चुनावी गाना भी गा चुके जुबिन ने कहा, भाजपा पार्टी ने मेरे पिता को चकराता को कांग्रेस मुक्त बनाने के लिए टिकट दिया है और हमें लोगों से बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बीच, सिंह, जिन्हें राज्य भर में प्रचार करना था, ने कहा, केवल चकराता ही नहीं, कांग्रेस पूरे राज्य में जीत हासिल करेगी। लोगों ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़