वाजपेयी सरकार ने झारखंड बनाया, शाह बोले- मोदी इसे आगे ले जा रहे हैं

vajpayee-govt-created-jharkhand-modi-taking-it-forward-says-amit-shah
[email protected] । Nov 28 2019 2:52PM

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मैं हेमंत बाबू (सोरेन) से पूछना चाहूंगा कि जब झारखंड के युवा अलग राज्य के लिये लड़ाई लड़ रहे थे तब कांग्रेस का रुख क्या था।

चतरा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वाजपेयी सरकार ने झारखंड बनाया और नरेंद्र मोदी सरकार इसे आगे ले जा रही है। शाह ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि झारखंड ने पहले की सरकारों के कार्यकाल में बड़े-बड़े भ्रष्टाचार देखे हैं लेकिन राज्य में रघुबर दास सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: घोटालों के लिए जाने जाने वाले झारखंड को भाजपा ने बेदाग सरकार दी: रघुवर दास

उन्होंने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और राजद गठबंधन मेंचुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हेमंत बाबू (सोरेन) से पूछना चाहूंगा कि जब झारखंड के युवा अलग राज्य के लिये लड़ाई लड़ रहे थे तब कांग्रेस का रुख क्या था।’’ गृह मंत्री ने दावा किया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है और रघुबर दास सरकार ने झारखंड में नक्सलवाद को जमीन से 20 फुट भीतर दफना दिया है।भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दास सरकार ने राज्य में 38 लाख घरों में बिजली पहुंचायी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़