वाजपेयी महाराष्ट्र के भाजपा नेता की शादी में रूके थे तीन घंटे

vajpayee-spent-three-hours-at-bjp-functionarys-wedding-in-1996
[email protected] । Aug 16 2018 7:28PM

महाराष्ट्र भाजपा के कार्यालय सचिव मुकुंद कुलकर्णी दिल्ली में 1996 में अपनी शादी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मौजूदगी से अब भी अभिभूत हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा के कार्यालय सचिव मुकुंद कुलकर्णी दिल्ली में 1996 में अपनी शादी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मौजूदगी से अब भी अभिभूत हैं। कुलकर्णी ने कहा, ‘26 जनवरी का दिन था। लोकसभा में विपक्ष के नेता अटलजी राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के कुछ वक्त बाद सुबह दस बजे शादी समारोह स्थल पहुंच गए।’

कुलकर्णी ने बताया, ‘मेरे जैसे भाजपा कार्यकर्ता की शादी में उनकी मौजूदगी ऐसा पल है जो मेरी यादों में हमेशा बसा रहेगा।’ पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक जताते हुए भाजपा नेता ने बताया कि वाजपेयी जी को बताया गया कि ‘मुहूर्त’ का समय दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर है तो उन्होंने कहा कि समय कोई मसला नहीं है और वह तीन घंटे से ज्यादा समय तक वहां रहे और समारोह खत्म होने के बाद ही गए।

उन्होंने कहा, ‘अटलजी मेरी मां और परिवार के अन्य सदस्यों समेत सब से मिले।’ राज्य भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा कि उन्हें वाजपेयी के साथ मराठी फिल्म ‘श्वास’ देखने का मौका मिला। यह फिल्म 2004 में ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी। वाजपेयी ने चुनाव प्रचार से वक्त निकालकर अक्तूबर 2004 में मुंबई में एक विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देखी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़