दो लाख के ईनामी मनीष सिंह को यूपी STF ने एनकाउंटर में किया ढेर, हत्या, लूट, रंगदारी समेत 34 मुकदमे दर्ज थे

manish singh sonu
अमित मुखर्जी । Mar 21 2022 6:58PM

मनीष के ऊपर वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों में 34 मुकदमे दर्ज हैं। डिप्टी एसपी शैलेंद्र प्रताप, इंस्पेक्टर अमित कुमार और एडिशनल एसपी विनोद कुमार की टीम ने आतंक के पर्याय बन चुके सोनू पर लगाम लगाया।

वाराणसी में यूपी एसटीएफ की टीम ने लोहता इलाके में रिंग रोड के पास दो लाख के ईनामी बदमाश मनीष सिंह उर्फ सोनू को एनकाउंटर में मार गिराया। मुखबिर से एसटीएफ के टीम को सूचना मिली थी कि मनीष सिंह शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। बनकट के पास जब टीम ने घेराबंदी की तो बाईक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दिया। जबाबी फायरिंग में मनीष ढेर हो गया और उसका साथी मौके से फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें: योगी के शपथ ग्रहण में आने से पहले कार्यकर्ताओं को करनी होगी 2 घंटे पूजा, गाड़ियों पर लगाने होंगे भगवा झंडे

मनीष के ऊपर वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों में 34 मुकदमे दर्ज हैं। डिप्टी एसपी शैलेंद्र प्रताप, इंस्पेक्टर अमित कुमार और एडिशनल एसपी विनोद कुमार की टीम ने आतंक के पर्याय बन चुके सोनू पर लगाम लगाया। मनीष के ऊपर पैसे लेकर हत्या, रंगदारी, जबरी जमीन कब्जा करना, लूट समेत कई संगीन आरोप थे। कार्बाइन, 9 MM की पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुआ हैं। अप्रैल 2021 में पत्रकार एनडी तिवारी को भी मनीष सिंह ने गोली मार दिया था। तभी से पुलिस और भी सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी। मनीष सिंह ने 2020 में हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह और उसके दो दोस्तों को दिन दहाड़े गोली मार दिया था। मनीष फिल्मी स्टाईल में गोली मारने के बाद पिस्टल हवा में लहराता था। पुलिस पूर्वांचल और वाराणसी में उसके नेटवर्क को खंगाल रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़