छात्रों से मिलीं जामिया की कुलपति, बोलीं- बिना अनुमति के परिसर में घुसी थी दिल्ली पुलिस

vice-chancellor-of-jamia-met-with-students

जामिया के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से नाराज है। इसी बीच कुलपति नजमा अख्तर ने उनसे मुलाकात की। कुलपति नजमा अख्तर ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बिना अनुमति के परिसर में प्रवेश किया और दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कल से शुरू होगी।

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से नाराज है और वह अपनी मांगों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि जब तक पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होगा तब तक वह परीक्षा में नहीं बैठेंगे। छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच में सोमवार को कुलपति नजमा अख्तर ने उनसे मुलाकात की। 

इसे भी पढ़ें: जामिया छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई को शशि थरूर ने बताया राष्ट्र पर एक धब्बा

इस मुलाकात के दौरान कुलपति नजमा ने कहा कि हमने जामिया में हुई हिंसा को लेकर पुलिस एफआईआर की थी लेकिन वह अभी तक रिसीव नहीं हुई है। हम इसके आगे कुछ नहीं कर सकते है क्योंकि हम सरकारी कर्मचारी हैं। कुलपति द्वारा ये बयान दिए जाने के बाद छात्र नारेबाजी करने लगे। इसी बीच एक छात्र ने नजमा अख्तर से पूछा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर उनका स्टैंड क्या है तो उन्होंने जवाब दिया कि छात्र सिर्फ विश्वविद्यालय से जुड़े हुए ही सवाल पूछें।

इसे भी पढ़ें: जेएनयू हमला मामले में दोषियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज खंगाल रही है दिल्ली पुलिस

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कुलपति नजमा अख्तर ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बिना अनुमति के परिसर में प्रवेश किया और दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कल से शुरू होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़