AIIMS में भर्ती उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar की हालत स्थिर, हालचाल जानने पहुंचे PM Modi

PM Modi
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Mar 9 2025 4:10PM

एक एक्स पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा, 'एम्स जाकर उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।' उपराष्ट्रपति को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ (सीसीयू) में भर्ती कराया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की, जो एम्स में भर्ती हैं। उपराष्ट्रपति को शनिवार देर रात एम्स में भर्ती कराया गया था। सूत्रों ने बताया कि धनखड़ को सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल के हृदय विभाग में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने धनखड़ का स्वास्थ्य अपडेट साझा करते हुए कहा कि उनकी हालत अब स्थिर है।

एक एक्स पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा, 'एम्स जाकर उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, पीड़ित परिवार से मिले Ajay Rai, योगी सरकार से की ये मांग

उपराष्ट्रपति को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ (सीसीयू) में भर्ती कराया गया। इस संबंध में एक सूत्र ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का एक समूह उनकी स्थिति पर नजर रख रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़