Uttarakhand Alaknanda Bus Tragedy | बदरीनाथ जा रही मिनी बस अलकनंदा में गिरी, दो की मौत और दस लापता | Video

Badrinath
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । Jun 26 2025 10:50AM

उत्तराखंड में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच घोलतीर गांव के पास बृहस्पतिवार तड़के तीर्थयात्रियों से भरी एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 10 अन्य लापता हैं।

चारों धाम के कपाट खुल चुके हैं और लोगों ने अपनी यात्राएं भी जारी कर दी है। मानसून के कारण काफी ज्यादा बारिश हो रही है लेकिन यात्रियों ने अपनी यात्रा को जारी रखा। लेकिन कई बार प्रकृति और इंसान की लापरवाही जान की दुश्मन हो जाती है। एक दर्दनाक हादला इसी वजह से  रुद्रप्रयाग में हुआ। उत्तराखंड में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच घोलतीर गांव के पास बृहस्पतिवार तड़के तीर्थयात्रियों से भरी एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 10 अन्य लापता हैं।

इसे भी पढ़ें: South India Rain | कर्नाटक और केरल के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद, वायनाड में बाढ़ की आशंका

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, घटना में आठ लोग घायल भी हुए हैं। वाहन में राजस्थान के उदयपुर का एक परिवार भी था जो चारधाम यात्रा पर आया था। घटना की खबर मिलते ही पुलिस तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया।

कुल 31 यात्रियों की क्षमता वाली मिनी बस में, हादसे के समय चालक समेत 20 श्रद्धालु सवार थे और वह बदरीनाथ धाम की ओर जा रही थी। बचाव दलों ने बताया कि हादसे के दौरान वाहन में सवार कुछ श्रद्धालु पहाड़ी पर ही छिटक कर घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxalites Encounter | नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़, दो महिला नक्सलियों को मार गिराया

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो व्यक्तियों के शव बरामद किए गए हैं जबकि 10 यात्री नदी में समा गई मिनी बस के साथ ही लापता हो गए। राहत एवं बचाव कार्यों में नदी का तेज बहाव चुनौती बना हुआ है लेकिन बचाव दल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लगातार श्रद्धालुओं की खोजबीन कर रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़