Jammu में Village Defence Guards अब सीधे आतंकवादियों को ठोक सकेंगे, SLR Guns चलाने का दिया जा रहा है प्रशिक्षण
इसी क्रम में जम्मू में गांवों को राष्ट्रविरोधी तत्वों से बचाने के लिए विलेज डिफेंस गार्ड (वीडीजी) को भी हथियारों से लैस किया जा रहा है और किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति में सुरक्षा के लिए मोर्चा संभालने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है।
पाकिस्तान की ओर से जम्मू में आतंकवाद को दी जा रही शह को मात देने के लिए सुरक्षा एजेंसियां स्थानीय गांवों के लोगों को अब हथियारों का प्रशिक्षण दे रही हैं ताकि जरूरत पड़ने पर वह आतंकवादियों का मुकाबला कर सकें। देखा जाये तो आतंकियों को रोकने और उन्हें देखते ही ठोकने के लिए सुरक्षा बल तो हमेशा सतर्क रहते ही हैं लेकिन फिर भी दूरदराज के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां उनसे पहले स्थानीय लोगों की नजर जा सकती है इसलिए उन्हें भी हथियार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: तिरंगा थाम कर कश्मीरियों का जोश हो जाता है हाई, Salute Tiranga Rally में उमड़े विभिन्न स्कूलों के छात्र
इसी क्रम में जम्मू में गांवों को राष्ट्रविरोधी तत्वों से बचाने के लिए विलेज डिफेंस गार्ड (वीडीजी) को भी हथियारों से लैस किया जा रहा है और किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति में सुरक्षा के लिए मोर्चा संभालने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। हम आपको बता दें कि इन वीडीजी सदस्यों को फायर, एरिया डोमिनेशन और गश्त का प्रशिक्षण दिया जाता है। पुलिस का मानना है कि ये वीडीजी सदस्य अच्छा काम कर रहे हैं और राष्ट्र विरोधी तत्वों पर नजर रखने में पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की मदद कर रहे हैं। हम आपको बता दें कि पुलिस ने कई फायरिंग रेंज स्थापित की हैं जहां इन वीडीजी सदस्यों को प्रशिक्षण और फायरिंग का अभ्यास दिया जा रहा है।
अन्य न्यूज़