Amritsar में सरपंच की गोली मारकर हत्या, BJP ने मुख्यमंत्री मान से इस्तीफे की मांग की

shot dead
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अमृतसर में दिनदहाड़े आम आदमी पार्टी (आप) के सरपंच की हत्या का भयावह वीडियो। पंजाब में इससे ज्यादा बेशर्मी की कोई बात नहीं हो सकती। अपराधी कानून से बिल्कुल भी नहीं डरते और अपना चेहरा तक नहीं छुपाते।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफे की मांग की और दावा किया कि अमृतसर में एक शादी समारोह में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के एक ग्राम सरपंच की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।

पुलिस के अनुसार, तरनतारन जिले के वलथोआ गांव निवासी झारमल सिंह अमृतसर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्हें माथे पर बेहद करीब से गोली मार दी। सिंह को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर घटना का सीसीटीवी फुटेज साझा करते हुए लिखा, ‘‘अमृतसर में दिनदहाड़े आम आदमी पार्टी (आप) के सरपंच की हत्या का भयावह वीडियो। पंजाब में इससे ज्यादा बेशर्मी की कोई बात नहीं हो सकती। अपराधी कानून से बिल्कुल भी नहीं डरते और अपना चेहरा तक नहीं छुपाते।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि आप के शासन में पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। भाजपा प्रवक्ता ने भगवंत मान के इस्तीफे की मांग की। पूनावाला ने कहा, ‘‘सिद्धू मूसेवाला की हत्या से लेकर ग्रेनेड हमलों, मादक पदार्थ तस्करी, माफिया और गैंगवार तक! इन्होंने पंजाब का क्या हाल कर दिया है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘सुपर सीएम केजरीवाल को 100 गाड़ियों का काफिला मिलता है और पंजाब की जनता को ये सब झेलना पड़ता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़