देश में हो रही धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा, भाजपा की चुनावी जीत से बौखलाए लोगों की 'हताशा' : नड्डा

Nadda
ani

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को दावा किया कि हाल ही में रामनवमी और हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभा यात्राओं के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा समाज को तोड़ने की एक साजिश है, और कांग्रेस पर सबसे गैर-जिम्मेदार तरीके से काम करने का आरोप लगाया।

होस्पेट (कर्नाटक)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को दावा किया कि हाल ही में रामनवमी और हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभा यात्राओं के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा समाज को तोड़ने की एक साजिश है, और कांग्रेस पर सबसे गैर-जिम्मेदार तरीके से काम करने का आरोप लगाया। राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, नड्डा ने हिंसा को पांच राज्य विधानसभा चुनावों के हालिया परिणामों से जोड़ा, जिसमें भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के लिए रवाना, आईएमएफ से मांगेगा चार अरब डॉलर का राहत पैकेज

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा को मिले ऐतिहासिक जनादेश ने कुछ लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इसलिए हताशा में उन्होंने खुद को समाज को तोड़ने का काम करने वालों की साजिशों से जोड़ लिया है। इसके चलते, हनुमान जयंती और रामनवमी के दौरान जुलूस पर हमले हुए।’’ कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती सिद्धरमैया सरकार ने पीएफआई के सदस्यों को मुक्त कर दिया था। पीएफआई एक मुस्लिम संगठन है, जिस पर भाजपा के कई नेताओं ने अतिवाद और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें: पुजारा का शतक, ससेक्स ने मैच ड्रॉ कराने की उम्मीद जगाई

नड्डा ने कहा, ‘‘हमारी सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में आने पर कांग्रेस आतंकवादियों को छोड़ देती है। उन्होंने कहा कि यह विघटन में शामिल ताकतों से अंदर ही अंदर मित्रता करती है, लेकिन बाहर इसके खिलाफ दिखावा करती है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उन्हें बेनकाब करना जरूरी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़