मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती दें मतदाताः विष्णुदत्त शर्मा

शर्मा ने कहा कि मतदाता कोरोना वायरस से स्वयं की तथा अन्य मतदाताओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मतदान करें और कुछ समय लेकर मतदान केंद्र पर जाएं, ताकि असुविधा से बच सकें और शांतिपूर्वक मतदान कर सकें।
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में लोकतंत्र की जड़ें काफी गहरी हैं और यहां शांतिपूर्ण मतदान की लंबी परंपरा रही है। इसी परंपरा का पालन करते हुए प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता 3 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। शर्मा ने कहा कि मतदाता कोरोना वायरस से स्वयं की तथा अन्य मतदाताओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मतदान करें और कुछ समय लेकर मतदान केंद्र पर जाएं, ताकि असुविधा से बच सकें और शांतिपूर्वक मतदान कर सकें।
अन्य न्यूज़











