आसनसोल नगर निगम उपचुनाव के लिए मतदान जारी, भाजपा विधायक का आरोप- TMC वोटों में कर रही धांधली

Asansol
ANI Image

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है। भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरुई ने आरोप लगाया कि हम यह देखने आए थे कि मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है या नहीं, लेकिन टीएमसी समर्थकों ने हम पर हमला किया। टीएमसी वोटों में धांधली कर रही है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के आसनसोल नगर निगम और बनगांव उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान जारी है। आपको बता दें कि मतदान केंद्रों के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ भाजपा ने रैलियां निकालीं 

इसी बीच खबर सामने आ रही है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरुई ने आरोप लगाया कि हम यह देखने आए थे कि मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है या नहीं, लेकिन टीएमसी समर्थकों ने हम पर हमला किया। टीएमसी वोटों में धांधली कर रही है।

आसनसोल के लिए सत्तारूढ़ टीएमसी ने मौजूदा मेयर विधान उपाध्याय को टिकट दिया है। उनका मुकाबला भाजपा के दिलीप चक्रवर्ती, माकपा के शुभाशीष मंडल और कांग्रेस के सोमनाथ छोटोपाध्याय से है। आपको बता दें कि आसनसोल पश्चिम बर्धमान जिले का हिस्सा है, जबकि बनगांव उत्तर 24-परगना जिले के अंतर्गत आता है।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकवादी संगठन के दो संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार 

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, आसनसोल के वार्ड 6 में 10,006 मतदाता है, जबकि बनगांव में कुल मतदाताओं की संख्या 4776 हैं। उपचुनाव ऐसे वक्त पर हो रहा है कि जब भाजपा पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को लेकर टीएमसी पर हमलावर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़