Chandigarh Mayor Election के लिए शुरु हुआ मतदान, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने वोट डालकर शुरू की प्रक्रिया

Manish Tewari
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 30 2025 11:43AM

वहीं चंडीगढ़ मेयर पद के लिए मतदान की शुरुआत हो चुकी है। सबसे पहले इस दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने वोट डाला है। इस चुनाव को लेकर कांग्रेस का कहना है कि ये चुनाव ट्रांसपेरेंसी के साथ होने चाहिए।

चंडीगढ़ को अपने नए मेयर की तलाश है। चंडीगढ़ का अगला मेयर कौन होने वाला है इसकी जानकारी जल्द ही सामने आ जाएगी। चंडीगढ़ मेयर पद के लिए चुनाव शुरू हो गए है। इसके लिए मतदान किया जा रहा है। इस बार आम आदमी पार्टी की प्रेमलता और भाजपा प्रत्याशी हरप्रीत कौर बबला के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

वहीं चंडीगढ़ मेयर पद के लिए मतदान की शुरुआत हो चुकी है। सबसे पहले इस दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने वोट डाला है। इस चुनाव को लेकर कांग्रेस का कहना है कि ये चुनाव ट्रांसपेरेंसी के साथ होने चाहिए। बीते समय का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने कहा है वैसा कुछ दोबारा नहीं होना चाहिए। कांग्रेस ने प्रीसाइडिंग अधिकारी से अपील की है कि अपने एक पेन तय करें ताकि पीछली बार की तरह बार बार गड़बड़ ना हो।

बता दें कि सचिव गुरिंदर सिंह सोढ़ी की ओर से दी गई जानकारी के बाद बैलेट पेपर के जरिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोढ़ी ने चुनाव के नियमों और शर्तों के बारे में पार्षदों  जानकारी दी है। मेयर चुनाव के लिए डीसी निशांत कुमार यादव और पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज भी कुर्सी पर बैठे हैं।

 

निगम ऑफिस के बाहर भारी सुरक्षा

मेयर पद के चुनाव को लेकर नगर निगम के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। नगर निगम की बिल्डिंग की तरफ आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है। नगर निगम की बिल्डिंग में लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है। यहां कई अधिकारी मौके पर मौजूद है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़