Jammu में वांछित अपराधी गिरफ्तार, एक साल से था फरार

arrest
ANI

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर, पुलिस की एक टीम ने त्वरित अभियान चलाया और शहर के ज्वेल चौक क्षेत्र स्थित एक होटल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जम्मू शहर में रॉयल सिंह गिरोह से जुड़े एक वांछित अपराधी को 11 महीने की तलाश के बाद रविवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। गुज्जर नगर निवासी मोहम्मद अयाज उर्फ ​​शांतू लगभग एक साल से फरार था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर, पुलिस की एक टीम ने त्वरित अभियान चलाया और शहर के ज्वेल चौक क्षेत्र स्थित एक होटल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह आदतन अपराधी है, जो 2013 से गंभीर अपराध के करीब एक दर्जन मामलों में शामिल रहा है।’’ इस साल की शुरुआत में सिटी थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़