दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में वांछित अपराधी गिरफ्तार

delhi police
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी के मुताबिक पुलिस कर्मियों ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी। अधिकारी ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान इमरान उर्फ ​​काला (21) के रूप में हुई है और उसे नियमित जांच अभियान के दौरान देर रात करीब दो बजे जीरो पुश्ता के पास रोका गया।

अधिकारी ने कहा, जब रुकने का इशारा किया गया, तो बिना पंजीकरण संख्या वाली मोटरसाइकिल पर आ रहे इमरान ने कथित तौर पर पिस्तौल निकाली और पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने भागने की कोशिश करते हुए फिर से गोली चलाई, जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारी के मुताबिक पुलिस कर्मियों ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी। अधिकारी ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़