Mullaperiyar dam में जल स्तर 142 फुट पर पहुंचा, बाढ़ चेतावनी जारी

Mullaperiyar dam
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

बांध में सुबह 10 बजे जल स्तर 142 फुट पर पहुंचने के बाद ‘‘तीसरी और अंतिम बाढ़ चेतावनी’’ जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे जल स्तर 141.95 फुट पर था तथा वह तीन घंटे बाद 142 फुट पर पहुंच गया।

इडुक्की। केरल के इडुक्की में स्थित मुल्लापेरियार बांध में जल स्तर मंगलवार को 142 फुट के अधिकतम स्तर पर पहुंचने के बाद एक अलर्ट जारी किया गया है। जिला प्राधिकारियों ने यहां बताया कि बांध में सुबह 10 बजे जल स्तर 142 फुट पर पहुंचने के बाद ‘‘तीसरी और अंतिम बाढ़ चेतावनी’’ जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे जल स्तर 141.95 फुट पर था तथा वह तीन घंटे बाद 142 फुट पर पहुंच गया। इडुक्की में 127 साल पुराना मुल्लापेरियार बांध दशकों से केरल और तमिलनाडु के बीच विवाद का कारण बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें: FMCG industry को मात्रा, मार्जिन के लिहाज से 2023 अच्छा रहने की उम्मीद

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़