कमलनाथ सरकार को गिराने में हमारी रूचि नहीं: शिवराज

we-are-not-interested-in-demolishing-kamal-nath-government-shivraj
[email protected] । Jul 31 2019 6:51PM

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ शुरू से ही हम यह कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने में हमारी रूचि नहीं है लेकिन राज्य सरकार के भीतर आपसी कलह और भ्रष्टाचार की वजह से सरकार के गिरने की जिम्मेदारी हम नहीं ले सकते हैं।’’

कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने में भाजपा की रूचि नहीं है, लेकिन वह ‘राज्य सरकार के भीतर भ्रष्टाचार और कलह की वजह से सरकार के गिरने’ की जिम्मेदारी नहीं ले सकती है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से संबंधित उन्नाव की हालिया घटना के बारे में उन्होंने कहा कि विधायक को पार्टी से निलंबित किया जा चुका है और पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें: बाघ प्रदेश का दर्जा पुनः हासिल करने पर CM कमलनाथ ने प्रदेश के सभी नागरिको को दी बधाई

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ शुरू से ही हम यह कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने में हमारी रूचि नहीं है लेकिन राज्य सरकार के भीतर आपसी कलह और भ्रष्टाचार की वजह से सरकार के गिरने की जिम्मेदारी हम नहीं ले सकते हैं।’’ उन्नाव घटना के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस तरह की अनैतिक और आपराधिक गतिविधि अपनी पार्टी में स्वीकार नहीं कर सकते हैं। बिना पद और व्यक्ति का ध्यान रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ सीबीआई ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के सड़क दुर्घटना मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और 10 अन्य के खिलाफ हत्या के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़