'अपने दम पर चुनाव लड़ेगी एनपीपी', CM संगमा बोले- विचारधारा पर लड़ा जाता है इलेक्शन

Conrad Sangma
ANI Image

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि हमने अपने दम पर चुनाव लड़ा है, यह कोई नई बात नहीं है। यह सिर्फ भाजपा के साथ गठबंधन नहीं है, हमारा किसी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं है क्योंकि हम मानते हैं कि चुनाव विचारधारा पर लड़ा जाता है।

नयी दिल्ली। मेघालय में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने एकला चलो की राह अपनाई है। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि एनपीपी, भाजपा सहित किसी भी पार्टी से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हमने अपने दम पर चुनाव लड़ा है, यह कोई नई बात नहीं है। आपको बता दें कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में एनपीपी ने अकेले चुनाव लड़ा था लेकिन परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।

इसे भी पढ़ें: असम, मेघालय ने छह क्षेत्रों में सीमा विवाद सुलझाने पर काम शुरू करने का फैसला किया 

अपने दम पर लड़ेंगे चुनाव

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि हमने अपने दम पर चुनाव लड़ा है, यह कोई नई बात नहीं है। यह सिर्फ भाजपा के साथ गठबंधन नहीं है, हमारा किसी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं है क्योंकि हम मानते हैं कि चुनाव विचारधारा पर लड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और स्थिति को देखते हुए हम गठबंधन सहयोगियों के साथ काम करने में विश्वास करते हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी मेघालय में हुए स्मार्ट मीटर घोटाले की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराएं: मुकुल संगमा 

उन्होंने कहा कि हमने शासन के आधार पर एनडीए के साथ काम किया है और उनका समर्थन किया है। लेकिन अगर विशिष्ट मुद्दे और एजेंडा लोगों के खिलाफ जाते हैं, तो हम एक स्टैंड लेने और भाजपा-एनडीए को यह बताने से नहीं कतराते हैं कि यह लोगों के लिए अच्छा नहीं है। गौरतलब है कि साल 2018 में एनपीपी ने अपने दम पर चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। इसके बाद एनपीपी ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार का गठन किया था लेकिन इस बार पार्टी ने अपने दम पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़