कांग्रेस आलाकमान ने भूपेश बघेल को सौंपी उत्तराखंड की जिम्मेदारी, बोले- प्रदेश में स्पष्ट बहुमत से बनेगी हमारी सरकार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को देहरादून में बताया कि आलाकमान ने मुझे यहां जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के नेताओं के साथ मिलकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत से हमारी सरकार बनेगी। हाईकमान तय करेगा कि कौन मुख्यमंत्री होगा।
देहरादून। पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च दिन गुरुवार को सामने आएंगे। सुबह से रूझान आना शुरू हो जाएंगे और शाम होते-होते स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बनने वाली है। इससे पहले तमाम राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों को एकजुट रखने की कवायद शुरू कर दी है। चुनावी राज्यों में उत्तराखंड भी शामिल है। जहां पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिला था और एग्जिट पोल में भी 19-20 का अंतर दिखाई दे रहा है।
इसे भी पढ़ें: वाराणसी के बाद EVM को लेकर मिर्जापुर में बवाल, सपा कार्यकर्ताओं ने कहा- स्ट्रांग रूम से आ रही बीप की आवाज
किसको मिलेगा स्पष्ट बहुमत
ऐसे में कांग्रेस आलाकमान ने उत्तराखंड की स्थिति को संभालने का जिम्मा पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा है। जिसको लेकर उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस की स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बनने वाली है। हालांकि दोनों पार्टियों के दावे एक से ही हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को देहरादून में बताया कि आलाकमान ने मुझे यहां जिम्मेदारी दी है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के नेताओं के साथ मिलकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत से हमारी सरकार बनेगी। हाईकमान तय करेगा कि कौन मुख्यमंत्री होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की रणनीति यही रही है कि धन, बल, अपने एजेंसियों के माध्यम से डराकर ये विधायकों को तोड़ने का काम पहले करते रहे हैं। वह स्थिति पैदा ना हो उसको हम लोग देखेंगे।
We'll form govt with majority in Uttarakhand. MLAs will choose their leader and party's high command will decide it. BJP in the past has tried to break MLAs through money and by using its agencies. We'll ensure this doesn't happen: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel in Dehradun pic.twitter.com/u62mKvwQdK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 9, 2022
इसे भी पढ़ें: एग्जिट पोल्स पर शिवपाल यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है समाजवादी गठबंधन की सरकार
प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को मतदान हुआ था। इस दौरान 65 फीसदी से अधिक लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेते हुए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था और कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला दिखाया जा रहा है। जबकि कुछ एग्जिट पोल का मानना है कि भाजपा की सरकार बन सकती है। हालांकि स्थिति तो गुरुवार को ही स्पष्ट होगी कि किसकी सरकार बनने वाली है।
अन्य न्यूज़













