खुर्शीद को मिला फारूक का साथ, कहा- अन्य नेताओं को भी करना चाहिए आत्ममंथन

Welcome Salman Khurshid''s remark, other leaders should also introspect, says Farooq Abdullah
[email protected] । Apr 26 2018 8:31AM

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे होने संबंधी बयान का स्वागत किया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे होने संबंधी बयान का स्वागत करते हुए है कि देश के विभिन्न समुदायों के बीच आपसी मेलमिलाप शुरू करने के लिए आत्मनिरीक्षण महत्वपूर्ण है। इस हफ्ते के शुरूआत में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद यह बयान देकर एक विवाद खड़ा कर दिया कि उनकी पार्टी के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे हैं।

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने यहां कहा कि खुर्शीद का बयान आत्ममंथन वाला है और स्वागतयोग्य है। राष्ट्रीय स्तर पर अन्य राजनीतिक दलों को अतीत में हुए अन्याय को स्वीकार करना चाहिए ताकि ऐसी गलतियां भविष्य में नहीं हो। उन्होंने राष्ट्रीय राजनीतिक नेतृत्व से अपील की कि पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर जम्मू कश्मीर के साथ हुए अन्याय के बारे में भी आत्ममंथन करें और अतीत में हुए गलतियों को स्वीकार करें ताकि उसे ठीक किया जा सके। उन्होंने कहा कि पार्टी एवं राजनीति से ऊपर उठ कर जम्मू कश्मीर के साथ न्याय करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आम सहमति बनाने की जरूरत पर बल दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़