West Bengal: तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी कोयला चोरी के मामले में ईडी के समक्ष पेश

Rujira
प्रतिरूप फोटो
INAS

ईडी के तीन अधिकारी सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी के कार्यालय में उनसे पूछताछ कर सकते हैं। ये अधिकारी नयी दिल्ली से उनसे पूछताछ करने के लिए यहां आए हैं।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा कोयला चोरी के मामले में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को यानी आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से समक्ष पेश हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईडी के तीन अधिकारी सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी के कार्यालय में उनसे पूछताछ कर सकते हैं। ये अधिकारी नयी दिल्ली से उनसे पूछताछ करने के लिए यहां आए हैं। रुजिरा को सोमवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाने वाली उड़ान पर सवार होने से रोक दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: CM Adityanath ने अस्पताल पहुंचकर घायल बच्ची का हालचाल जाना

उस वक्त उन्हें आठ जून को पूर्वाह्न 11 बजे ईडी के समक्ष पेश होने का नोटिस थमाया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि रुजिरा आज अपने वकील के साथ दोपहर बारह बज कर करीब चालीस मिनट पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचीं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रुजिरा से सीबीआई और ईडी पहले भी पूछताछ कर चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़