पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल ने एसआईआर के ‘भय’ से एक और मौत का आरोप लगाया

तृणमूल कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मरने वाला व्यक्ति ज़िले के जमालपुर इलाके का रहने वाला था और उसकी पहचान बिमल संतरा के तौर पर हुयी है जो एक श्रमिक था।
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचन आयोग एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ अपना हमला तेज करते हुए शनिवार रात दावा किया कि राज्य के पूर्बा बर्धमान जिले के एक और व्यक्ति की मौत कथित तौर पर इस डर से हुई कि 2002 की मतदाता सूची में उसका नाम नहीं होने पर उसे गैर-नागरिक घोषित कर दिया जाएगा।
तृणमूल कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मरने वाला व्यक्ति ज़िले के जमालपुर इलाके का रहने वाला था और उसकी पहचान बिमल संतरा के तौर पर हुयी है जो एक श्रमिक था।
पार्टी ने संतरा की मौत की परिस्थितियों का विवरण दिए बिना या किसी पुलिस पुष्टि का हवाला दिए बिना कहा, ‘‘भाजपा की डर और नफ़रत की राजनीति के कारण एक और अनमोल जान चली गई।
अन्य न्यूज़












