स्वराज जब संसद में अपने धारदार भाषण से प्रहार करती थीं, विपक्षियों की बोलती बंद हो जाती थी: महाजन

when-swaraj-hit-the-parliament-with-her-sharp-speech-the-opposition-used-to-stop-speaking-mahajan
[email protected] । Aug 7 2019 4:13PM

स्वराज के साथ बिताये पलों को याद करते हुए महाजन का गला चंद पलों के लिये रुंध गया और उनकी आंखें नम हो गयीं। फिर उन्होंने खुद को संभालते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद370 हटने पर देश के लोग एक तरफ जश्न में डूबे हैं। वहीं दूसरी ओर, स्वराज के निधन से मुझे लग रहा है जैसे मेरे सिर पर पत्थर गिर गया हो।

इंदौर। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज को नम आंखों से याद करते हुए बुधवार को कहा कि जब स्वराज संसद में अपने धारदार भाषण से प्रहार करती थीं, तो विपक्षियों की बोलती बंद हो जाती थी।  स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।  उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए महाजन ने यहां संवाददाताओं से कहा, जब स्वराज संसद में बोलते वक्त विपक्षी दलों पर प्रहार करती थीं, तो ऐसा लगता था कि उन दलों के नेताओं की बोलती बंद हो गयी है। उनकी याददाश्त बहुत तेज थी। वह घटनाओं के विवरण को तारीखों के साथ बयां कर मुझे अक्सर चौंका देती थीं। उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री की भाषण कला की सराहना करते हुए कहा, जब स्वराज विदेशों में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करती थीं, तो वह भारत की आवाज बन जाती थीं। वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने पुरजोर तरीके से भारत का पक्ष रखती थीं।   

इसे भी पढ़ें: तिरंगे पर लिपटकर दुनिया के पार चलीं सुषमा

स्वराज के साथ बिताये पलों को याद करते हुए महाजन का गला चंद पलों के लिये रुंध गया और उनकी आंखें नम हो गयीं। फिर उन्होंने खुद को संभालते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद370 हटने पर देश के लोग एक तरफ जश्न में डूबे हैं। वहीं दूसरी ओर, स्वराज के निधन से मुझे लग रहा है जैसे मेरे सिर पर पत्थर गिर गया हो। उन्होंने कहा, स्वराज के निधन से भारत ने एक कर्मठ राजनेता खो दिया। गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद वह देश और समाज के लिये सक्रिय रहती थीं।’’भाजपा की 76 वर्षीय नेता ने कहा, स्वराज मेरी अच्छी सहेली थीं। वह हालांकि मुझसे उम्र में छोटी थीं। लेकिन कर्मठता के लिहाज से वह मुझसे कद में बहुत बड़ी थीं। मैंने राजनीति में उनसे बहुत कुछ सीखा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़