मध्य प्रदेश में व्हाईट फंगस ने दी दस्तक, ग्वालियर में पहला मरीज आया सामने

White fungus
प्रतिरूप फोटो
दिनेश शुक्ल । May 23 2021 9:24PM

जयारोग्य अस्पताल के ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉ बीपी नार्वे ने जांच की तो उसमें ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई दिए। इसके बाद जांच की गई तो पता चला कि उसे व्हाइट फंगस भी है, हालांकि डॉक्टरों ने युवक का इलाज शुरू कर दिया है।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस बीमारी ने भी अपनी दस्तक दे दी है। ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में एक 25 साल का युवक ब्लैक फंगस की परेशानी को लेकर अस्पताल पहुंचा था, लेकिन जब यहां डॉक्टरों ने इनकी जांच की तो मरीज में ब्लैक के साथ व्हाइट फंगस भी पाया गया, हालांकि अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने दोनों फंगस का सफल ऑपरेशन कर दिया है। लेकिन इस मरीज की पुष्टि के साथ मध्य प्रदेश में अब व्हाइट फंगस बीमारी भी आ गई है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ब्लैक फंगस रोग से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी

दरअसल, कुछ दिनों पहले 25 साल के इस युवक को कोरोना हुआ था। ठीक होने के बाद उसकी आंखों मे दर्द और सूजन आने लगी थी उसके बाद उसके डॉक्टरों को दिखाया। जयारोग्य अस्पताल के ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉ बीपी नार्वे ने जांच की तो उसमें ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई दिए। इसके बाद जांच की गई तो पता चला कि उसे व्हाइट फंगस भी है, हालांकि डॉक्टरों ने युवक का इलाज शुरू कर दिया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़