Bird Flu In India | WHO ने कर दिया कंफर्म, भारत में इंसान को हुआ बर्ड फ्लू, 2019 के बाद से दूसरा मामला

bird flu
pixabay
रेनू तिवारी । Jun 12 2024 12:21PM

WHO ने कहा कि मरीज को लगातार गंभीर श्वसन समस्याओं, तेज बुखार और पेट में ऐंठन के कारण फरवरी में एक स्थानीय अस्पताल की बाल चिकित्सा गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया था, और निदान और उपचार के तीन महीने बाद छुट्टी दे दी गई थी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को कहा कि पूर्वी भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल में चार वर्षीय बच्चे में H9N2 वायरस के कारण बर्ड फ्लू से मानव संक्रमण का मामला पाया गया। WHO ने कहा कि मरीज को लगातार गंभीर श्वसन समस्याओं, तेज बुखार और पेट में ऐंठन के कारण फरवरी में एक स्थानीय अस्पताल की बाल चिकित्सा गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया था, और निदान और उपचार के तीन महीने बाद छुट्टी दे दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: World Day Against Child Labour: बाल श्रम पर लगे लगाम

एजेंसी ने कहा कि मरीज घर और अपने आस-पास के वातावरण में पोल्ट्री के संपर्क में था, और उसके परिवार और अन्य संपर्कों में श्वसन संबंधी बीमारी के लक्षणों की रिपोर्ट करने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं था। WHO ने कहा कि रिपोर्टिंग के समय टीकाकरण की स्थिति और एंटीवायरल उपचार के विवरण उपलब्ध नहीं थे।

इसे भी पढ़ें: रूसी राष्ट्रपति पुतिन अगले सप्ताह उत्तर कोरिया का करेंगे दौरा, शीर्ष एजेंडे में रहेगा वेपन डील

एजेंसी ने कहा कि यह भारत से H9N2 बर्ड फ्लू का दूसरा मानव संक्रमण है, 2019 में पहला। हालांकि एच9एन2 वायरस आमतौर पर हल्की बीमारी का कारण बनता है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कहा कि आगे चलकर छिटपुट मानवीय मामले भी हो सकते हैं, क्योंकि यह वायरस विभिन्न क्षेत्रों में पोल्ट्री में प्रसारित होने वाले सबसे प्रचलित एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस में से एक है। देर रात तक भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से तत्काल प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़