ओवैसी पर हुए हमले की अखिलेश ने की निंदा, बोले- UP से अपराधी भाग गए थे तो हमला करने वाला कौन है ?

Akhilesh Yadav
प्रतिरूप फोटो

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इसकी मैं निंदा करता हूं। इसके पीछे दोषी कौन है? और कारण क्या है? ये लोग तो दावा करते थे कि प्रदेश से अपराधी भाग गए हैं। अगर अपराधी भाग गए थे तो यह हमला किसने किया।

आगरा। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गुरुवार की शाम हुए कथित हमला हुआ। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा की समीक्षा की। इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश से अपराधी भाग गए थे तो हमला करने वाला कौन है ? 

इसे भी पढ़ें: 'मैं डरेगा नहीं'... कार पर हमले के बाद बोले ओवैसी, मैं अपना चुनाव प्रचार जारी रखूंगा 

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इसकी मैं निंदा करता हूं। इसके पीछे दोषी कौन है? और कारण क्या है? ये लोग तो दावा करते थे कि प्रदेश से अपराधी भाग गए हैं। अगर अपराधी भाग गए थे तो यह हमला किसने किया।

क्या है पूरा मामला ?

असदुद्दीन ओवैसी के मुताबिक उनकी कार पर हमला गुरुवार को एनएच-24 के हापुड़-गाजियाबाद खंड पर छिजारसी टोल प्लाजा के करीब शाम 6 बजे हुआ। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

हमले को साजिश बताते हुए ओवैसी ने बाद में अपने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा था कि ना डरने वाला हूं, ना सिक्योरिटी लेने वाला हूं। मैं अपना चुनाव प्रचार जारी रखूंगा। अगर किसी माई के लाल में दम है तो मार के दिखाए मुझे। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी के 10 मार्च के बाद वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- आप अपनी फिक्र कीजिए 

ओवैसी की सुरक्षा बढ़ाई गई

सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा की समीक्षा की। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा को अपग्रेड करते हुए सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़