कौन बनेगा पंजाब का अगला कप्तान? एक चरण में 14 फरवरी को होगा मतदान, जानें पूरा चुनावी कार्यक्रम

Punjab
अंकित सिंह । Jan 8 2022 6:02PM

पंजाब में इस बार देखे तो राजनीतिक मुकाबला बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है। कांग्रेस में लगातार अंतर्कलह के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया। कांग्रेस सरकार को आम आदमी पार्टी की ओर से कड़ी चुनौती मिल रही है।

उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनावी कार्यक्रम सामने आ गए है। चुनाव आयोग की ओर से पांच राज्यों के चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में रहने वाला पंजाब भी चुनाव में उतरने वाला है। चुनाव आयोग के मुताबिक पंजाब में एक चरण में चुनाव होंगे। पंजाब में 117 सीटों के लिए वोटिंग 14 फरवरी को होगी जबकि नतीजे 10 मार्च को आएंगे। चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही पंजाब में आचार संहिता लागू हो गया है। चलिए आपको बताते हैं पंजाब में पूरा का पूरा चुनावी कार्यक्रम क्या है?

 नोटिफिकेशन जारी-21 जनवरी

 नामांकन की अंतिम तिथि  28 जनवरी
 नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी
 नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 31 जनवरी
 वोटिंग की तारीख 14 फरवरी
 चुनावी परिणाम 10 मार्च

पंजाब में बेहद दिलचस्प मुकाबला

 

पंजाब में इस बार देखे तो राजनीतिक मुकाबला बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है। कांग्रेस में लगातार अंतर्कलह के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया। कांग्रेस सरकार को आम आदमी पार्टी की ओर से कड़ी चुनौती मिल रही है। भाजपा और कैप्टन अमरिंदर सिंह गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं। जबकि अकाली दल ने बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में इस बार का पंजाब चुनाव बड़ा दिलचस्प होने वाला है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़